‘पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वर्क लाइफ बैलेंस और काम के घंटों को लेकर बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग जहां हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा घंटे काम करने की बात कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इससे प्रोडक्टिविटी पर असर पड़ता है। इस बीच अब एक बॉस की हरकत से इंटरनेट पर लोग खुश नहीं है। दरअसल सिंगापुर के एक सीओओ ने सोशल मीडिया पर एक घटना का जिक्र किया है जब उसके भारतीय बॉस ने एक कैंडिडेट को सिर्फ इसलिए नौकरी नहीं दी क्योंकि उसने अपने सीवी में अपनी कुछ हॉबीज का जिक्र किया था।
यू.के. मैगजीन टैटलर एशिया के सीओओ परमिंदर सिंह ने इस कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “इंडिया में एक बार एक शख्स ने मार्केटिंग की भूमिका के लिए मेरी टीम में आवेदन किया। एक अच्छा मार्केटर होने के अलावा, उसने सीवी में बताया था कि वह मैराथन दौड़ता है और उसे गिटार बजाना पसन्द है। मेरे बॉस ने मुझे उसे नौकरी पर रखने से मना कर दिया। बॉस ने कहा कि ये आदमी सब कुछ करता है तो काम कब करेगा?”