काशीपुर। पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट व लूटपाट करने के मामले में पम्प स्वामी के पुत्र को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाजपुर रोड स्थित न्यू जनरल सप्लाइ एजेंसी कपूर पेट्रोल पम्प के स्वामी राजीव कपूर पुत्र स्व. सुदर्शन कपूर ने आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 22 फरवरी की शाम करीब 5 बजे कार व बाइक पर सवार होकर चार अज्ञात व्यक्ति उनके कर्मचारियों के साथ लूटपाट करने लगे, शोरगुल होने पर जब उनका पुत्र रिषभ केबिन से बाहर आया तो उक्त लोगों ने उक्त लोगों ने उसे भी लात घूसों व धारदार हथियार से सिर पर वार कर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर लोगों के आने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।