काशीपुर। चैती स्थित शिवरात्रि मेले को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्र ने शनिवार की देर रात जायजा लिया। जहां पर उन्होंने शिवरात्रि मेला की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को मेला सकुशल संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शिवरात्रि मेला के दौरान असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देना बेहद आवश्यक है। इस दौरान एएसपी अभय सिंह, सीओ दीपक कुमार, कोतवाल अमरचंद सिंह, एसएसआई अनिल जोशी, आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।