काशीपुर। जिला टास्क फोर्स ने चेकिंग के दौरान एक बाइक रिपेयर शॉप से दो बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
करवाया है।
केस वर्कर चाईल्ड हैल्पलाईन, रुद्रपुर गोविन्द पांगती, आईएसडी एनजीओ के मीरा कुमार व कैफ ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बाल श्रमिकों के बचाव एवं पुनर्वास अभियान के अन्तर्गत 24 फरवरी, 2025 की सुबह के लगभग साढ़े 11 बजे जिला टास्क फोर्स टीम द्वारा काशीपुर में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मै. नौशाद सर्विस सेन्टर, महेशपुरा पुलिया, काशीपुर में 2 बाल/किशोर श्रमिक मोइनुउद्दीन (10 वर्ष 5 माह) तथा अकमल (13 वर्ष) वहां बाइक रिपेयरिंग का कार्य करते पाये गये। मौके पर सेवायोजक द्वारा नियोजित बाल श्रमिकों के सम्बन्ध कोई वांछित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गये। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि तहरीर पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है