काशीपुर। पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के परिजनों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया

  • काशीपुर। पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के परिजनों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश् पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

खड़कपुर देवीपुरा निवासी मुस्कान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने सोनू पुत्र सुरेश कुमार से प्रेम विवाह किया है। प्रेम विवाह से उसके मायके वाले खुश नहीं हैं। कहा कि जब वह शादी की रस्म के लिए बाल सुंदरी मंदिर गई हुई थी तो उसके मामा आशोक, ममेरा भाई राजन, टिंकू व साधु पुत्रगण पूरन सिंह, नितिन, जतिन पुत्रगण मदन व विमल पुत्र अशोक निवासीगण पसियापुरा, पंकज, जसवंत व विवेक व तुषार भास्कर व अन्य अज्ञात व्यक्ति मौके पर अवैध हथियार चाकू तमंचे व लाठी डंडे व सरिया लेकर पहुंचे और मेरे ससुराल वालों को गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरु कर दी तथा जान से मारने की नीयत से मेरे देवर अनिल व शमेन्द्र को घेर लिया और बुरी तरह मारना पीटना शुरु कर दिया। अशोक ने मेरे देवर अनिल की टांग व सिर में धारदार हथियार से वार किया जिससे अनिल की टांग टूट गई और सर में भी गहरी चोट आई। राजन व विमल ने मेरे जेठ शर्मेंद्र के कान पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके सिर में सरिया मारकर उन्हें घायल कर दिया। कहा कि आरोपियों ने सास ससुर व जेठ व जेठानी को जान से मारने की नीयत से घेर लिया और बुरी तरह से मारपीट की। इस दौरान अशोक व विमल ने उसकी जेठानी व सास के साथ अभ्रदता की तथा उनके कपड़े फाड़ दिए। कहा कि टिंकू व नितिन व जतिन ने मेरे जेठ राजीव पर चाकू सरिये व लाठी डंडे से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने 112 नंबर डायल किया तो मौके पर पुलिस पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सरकारली अस्पताल पहुंचाया। जहां अनिल, शर्मेद्र व राजीव की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया। आरोप लगाया कि 15 जनवरी 2025 को राजन, विमल, सचिन, विवेक और अरुण कुमार ने उसके पति सोनू को फोन करके जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके मायके पक्ष वाले कोई भी अनहोनी घटना को कारित कर सकते हैं। कहा कि उसने इसकी शिकायत आईटीआई पुलिस से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *