काशीपुर। नगर निगम बोर्ड की बैठक में गली-नुक्कड़ों व सड़कों पर ठेला, फड़ लगाने वाले करीब 1600 छोटे कारोबारियों के लिए वेडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया। तीन तालाबों के पुर्नद्धार, टांडा उज्जैन में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने और प्रेक्षागृहों का टैक्स तीन गुना करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
मेयर दीपक बाली की अध्यक्षता में निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने परिचय दिया। बैठक में कहा कि टांडा उज्जैन में 2022-23 में 150.71 लाख से जीर्ण शीर्ण शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव किया गया था। शौचालय निर्माण के साथ अलीगंज व दढियाल रोड के बीच शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। निगम के विभिन्न क्रियाकलापों व उपलब्धियों को सार्वजनिक करने को पोर्टल तैयार करने पर चर्चा हुई। बैठक में मेयर ने प्रस्ताव रखा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए निगम सीमा में दो-ढाई किमी के दायरे में भूमि का चयन कर वेंडर जोन स्थापित किया जाए। वेंडर जोन फड़, रेहड़ी व दुकानों के रूप में स्थापित हो । निगम की योजना 1600 कारोबारियों को वेंडर जोन में शिफ्ट करने की है। मेयर ने वरिष्ठता क्रम में पार्षदों के बैठने का स्थान निर्धारित करने और सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को निगम की बैठकों में आमंत्रित करने का सुझाव दिया। नगर निगम के मुख्य द्वार का नाम भूतपर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार चैबे के नाम पर रखने की सहमति बनी। पार्षदों के निवास स्थानों पर निगम फंड से बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा कि निगम में जलचक्रण के लिए 11 करोड़ की राशि है। इसका सदुपयोग वार्ड नंबर तीन, पांच और सत्रह के तालाबों के जल संबर्द्धन के लिए किया जाए। साथ ही अन्य तालाबों को चिंहित कर कब्जामुक्त करने पर भी सहमति बनी। बैठक में एक बार में पूरी सड़क का निर्माण करने की बात कही है। इसके लिए भले ही ई-टेंडर की प्रक्रिया क्यों न अपनानी पड़े। इसके अलावा कई और मुद्दों पर चर्चा की गई। यहां आयुक्त विवेक राय, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा आदि रहे।