काशीपुर की सड़को पर आपको लगातार शाम के समय हरे भरे पेड़ो की शाखाये कुट्टी के रूप मे ट्रेक्टर ट्राली मे लदी हुई दिखाई दे सक़ती है
दरअसल यह सारा मामला रामनगर कॉबेट से जुडा हुआ हे जहाँ से यह सारा खेल चल रहा हे रामनगर के कॉबेट के जंगलो से यह बाहन लद कर आते हे जिसमे बन सम्पति को नष्ट कर लाया जा रहा हे
काशीपुर में बन बिभाग भी मामले की जानकारी आते ही सतर्क हो गया हे जिसके लिए काशीपुर में बन प्रशासन प्रभाबी कदम उठाने जा रहा हे
काशीपुर रेंजर रजबार ने बताया इस मामले को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे मामले में लिप्त ऐसे बाहनो को पकडकर कार्यबाही की जायँगी