रुद्रपुर: निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 3 वर्षीय बच्चे की मौत

रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गलत इंजेक्शन का आरोप लगाया है और पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंचकर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है प्रीत विहार के रहने वाले प्रमोद का 3 वर्षीय बेटा विजय उर्फ देवरत की तबीयत खराब हुई थी। उसको उपचार के लिए किच्छा रोड स्थित रुद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में बच्चे को जब भर्ती कराया तो वो ठीक से बातचीत कर रहा था, लेकिन जब डॉक्टर ने उसे दवा और इंजेक्शन लगाया उसके बाद से उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। उधमसिंहनगर एसपी निहारिका तोमर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *