बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर नवनियुक्त काशीपुर के प्रथम नागरिक महापौर दीपक बाली ने बिना शपथ ग्रहण किए आज नगर आयुक्त, एआरटीओ, सीपीओ और पुलिस प्रशासन के साथ महाराणा प्रताप चौक से सड़कों में हो रहे गद्दों को भरने का कार्य किया। इसी के साथ ही नगर में डिवाइड से हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए महापौर दीपक बाली ने प्रत्येक डिवाइडर पर यूजलेस टायररो को इकट्ठा कर उन टायरो पर रिफ्लेक्टर लगाकर टायरो को दिवायदार के फ्रंट पर फिक्स किया गया। रिफलैंटर लगाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी । इस दौरान जब महापौर दीपक बाली से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने जनता से वायदा किया था कि वह 90 दिन के अंदर सड़के और अन्य विकास के कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सड़कों का काम बहुत जरूरी था , क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में मोतो का ग्राफ बढ़ रहा है इस दौरान एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए एक ऐसे केमिकल का इस्तेमाल किया गया है जो गड्ढे मात्र 15 मिनट में गद्दा भर देता है और यातायात भी बाधित नहीं होती। उन्होंने कहा कि महापौर का यह कार्य जनता ने बहुत सराहा है। उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त सड़के होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी । आज खालसा फाउंडेशन के साथ अन्य लोग भी महापौर के साथ इस कार्य में कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे थे । महापौर ने कहा कि काशीपुर की कायाकल्प का कार्य अब प्रारंभ हो गया है