जंगल मे चल रही भारी भरकम मशीने लगातार गरज रही है लगातार खबरें चलने के बाद भी मशीनों की बढ़ती सख्या और बर्बाद हो रही बन सम्पति पर कोइ रोक नहीं लग पा रही है सफाई के नाम पर लगातार बर्बाद होती बन सम्पदा को कुट्टी कर बेचा जा रहा है कॉबेट के जंगलो से झाड़ियों की सफाई के नाम पर बन सम्पदा को कुट्टी कर लाने बाली ट्रालिया काशीपुर आती है बात करे इन गाड़ियों की चेकिंग की तों रामनगर से काशीपुर मे बन चेक पोस्ट पर खाना पूर्ति चेकिंग कर आगे जाने दिया जाता है बिना किसी डर खौफ के यह बाहन अपने काम को अंजाम दे रहे है रामनगर रोड पर हल्दुआ चेक पोस्ट जहाँ जिम्मेदार अधिकारी सहित बन कर्मीयो की 24 घंटे तैनाती देखने मिल सकती है पर आँखे आखिर क्यों बंद है यह जबाब अधिकारीयो के पास हीं मिल सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब फ़ोन पर बात करने से भी बच रहे है जहाँ जंगल उजाड़ो अभियान चल रहा है बह रामनगर बन प्रभाग का स्थान है जिसके अधिकारी डी एफ ओ दिगानत नायक है और जिस रोड से यह बाहन गुजरते है बह जगह और हल्दुआ चेक पोस्ट तराई पश्चिम बन प्रभाग का है जिसके डी एफ. ओ प्रकाश आर्य है
लेकिन यह कार्यबाही कब तक हो पायंगी अब तों यह समय होते पता लग पायंगा लेकिन लगातार समाचार प्रकाशित होने पर भी अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है