पंतनगर के सन सेरा मे अमरूद के पेड़ में एक शव लटका मिला

पंतनगर थाना क्षेत्र के सनसेरा चौक सिडकुल के पीछे झाड़ियों के बने जंगल में अमरूद के पेड़ में एक शव लटका मिलाअमरूद के पेड़ में एक शव लटका मिला है। शव काफी दिन पुराना लग रहा है और पुरी तरह से सड़गल चूका है। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कोहली पुलिस कर्मियाें के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। इसके लिए आसपास के थानों पुलिस को भी सूचित किया गया। इस दौरान ट्रांजिट कैंप थाने के एसआइ महेश कांडपाल ने बताया कि 23 जनवरी को शिव गार्डन कालोनी जनपद रोड फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप निवासी 22 वर्षीय अनुज गंगवार पुत्र जगबीर गंगवार लापता है। जिसकी थाने में गुमशुदगी पंजीकृत की गई है। उसकी जगह जगह पुलिस तलाश भी कर रही है। जिस पर पुलिस ने उसके स्वजन को मौके पर बुला लिया। जहां उन्होंने लाश की पहचान अनुज गंगवार के रूप में की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *