आई.एन.डी.आई.ए, में उठ रही दरार की खबरों के बीच आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जमकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीलमपुर में अपनी पहली चुनावी रैली के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाने साधे।
दिल्ली के प्रदूषण पर क्या बोले राहुल गांधी?
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए आप को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी की तरह झूठे वादे करते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार मिटाएंगे लेकिन क्या दिल्ली में भ्रष्टाचार हटा? प्रदूषण का हाल भी देखा जा सकता है, घर से बाहर जाना मुश्किल हो गया है।