भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, ऐसा ही एक छात्र ने क्रोमबुक के अद्भुत इस्तेमाल से सबको चौंका दिया। छात्र का नाम सफरू सनथ कुमार बताया जा रहा है। उनकी इस हरकत से मंत्री नारा लोकेश गारू भी प्रभावित हुए और उन्होंने सनथ कुमार को बधाई देने के लिए आमंत्रित किया।इस दौरान छात्र ने बताया कि कैसे वह स्कूल में अपनी नियमित पढ़ाई और ऑनलाइन क्लास के लिए क्रोमबुक का इस्तेमाल करते थे। बता दें कि इस बच्चे में ग्रोथ हॉर्मोन की कमी है और ये बच्चा जिला परिषद स्कूल पेनामालुरु में 10वीं कक्षा में पढ़ रहा है। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में बच्चे ने की मंत्री की तारीफ
वीडियो में बच्चा लोकेश गारू की तारीफ कर रहा है और कह रहा है, ये बहुत ही अच्छे हैं और आज की जेनरेशन की दिक्क्तें ये अच्छे से समझते हैं।